लुटेरी दुल्हन को उसकी गैंग के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूरी दुनिया में लूटपाट और ठगी की खबरें बढ़ती जा रही हैं ऐसा ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में देखने को मिला है जहां के करीमुद्दीनपुर पुलिस ने फर्जी शादी रचाकर वर पक्ष को लूटने वाले एक गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें चालान किया गया है

फर्जी शादी रचाता था गैंग
पुलिस ने बताया कि यह गैंग फर्जी शादी रचाने के लिए बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव से गिरफ्तार किया गया गैंग ने मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव के रूपेश शाक्य और उसके रिश्तेदारों को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में बुलाया था

फर्जी आधार कार्ड बनाकर करते थे शादी
गैंग ने दुल्हन के रूप में एक लड़की को राजभर बताते हुए उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया और 30 नवंबर को रूपेश शाक्य से शादी करा दी शादी के बदले गैंग ने वर पक्ष से एक लाख रुपये नकद और सोने का मंगलसूत्र लिया इसके अलावा शादी के कपड़े भी वर पक्ष से मंगवाए गए शादी के बाद जब रूपेश और उसके रिश्तेदार दुल्हन को मैनपुरी ले जाने के लिए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे तो गैंग ने लड़की को ट्रेन से न भेजकर बस से भेजने का सुझाव दिया इसके बाद मुहम्मदाबाद बस अड्डे पर लड़की को लेकर गैंग फरार हो गया

पुलिस को किया सूचित
लड़की के गायब होने के बाद वर पक्ष ने 112 डायल पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुहम्मदाबाद थाने ले आई जहां पूछताछ में मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का होने की जानकारी मिली इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर थाने में मामला दर्ज किया

8 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी में शामिल दुल्हन कुमारी कुसुम को करीमुद्दीनपुर के ऊचांडीह (खिजिरपुर) गांव से गिरफ्तार किया इसके अलावा लड़की के पिता कृष्णकांत राम, फर्जी भाई करन कुमार, फर्जी बहन रंजना, सोनी उर्फ नजमुनीशा, गीतादेवी और फर्जी चाची इंदू देवी को बथोर और परसा गांव से गिरफ्तार किया गया सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर चालान किया गया

पुलिस ने बताया
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह गैंग काफी समय से इस प्रकार की धोखाधड़ी में लिप्त था गैंग का मुख्य सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है. जो अब तक हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों के लोगों को शादी का झांसा देकर लूट चुका था पुलिस ने गैंग के पास से सात एंड्रॉयड फोन और दो कीपैड फोन भी बरामद किए हैं सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

Related Articles

Back to top button