लखनऊ:- सुशान्त गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानपुर रोड पर अहिमामऊ गांव के समीप सोमवार सुबह सड़क पर मृत पड़े मवेशी से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार शाहरुख (25) और ताज वारिस गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
वहीं, परिजनों ने इसके पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि छुट्टे जानवरों की व्यवस्था न करने से ही यह हादसा हुआ है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, कस्बा अमेठी के चौहट्टा वार्ड निवासी शाहरुख अपने छोटे भाई ताज वारिश के साथ बाइक से दुबग्गा मंडी सामान खरीदने जा रहा था।
सोमवार की सुबह करीब छह बजे सुल्तानपुर हाइवे पर अहिमामऊ गांव के पास सड़क पर एक मवेशी मृत पड़ा था। जिससे टकरा कर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जमीन पर घिसट गयी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों भाईयों की इलाज दौरान मौत हो गई।
भाई जुबरे के मुताबिक सात भाइयों में मृतक शाहरुख सबसे बड़ा था। जबकि ताज तीसरे नंबर पर था। दो भाइयों की मौत की जानकारी होने के बाद मां मेहरजहां और पिता गुलाम अंसारी रो-रोकर बेसुध हो गए।
हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
सोमवार की सुबह सड़क सूनी देख कर वह तेज रफ्तार में बाइक चला कर जा रहे थे। शाहरुख का हेलमेट पकड़कर भाई ताज पीछे बैठा था। जब बाइक अनियंत्रित होकर टकराई तो दोनों के सिर में गंभीर चोटें आ गई, यही कारण डॉक्टर दोनों भाईयों को बचा नहीं सके। यदि सिर हेलमेट होता तो शायद गंभीर चोट न लगती।
हादसे के बाद भी नहीं हटा मृत मवेशी
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में अहिमामऊ गांव के पास सुल्तानपुर रोड पर दुर्घटना होने के बाद भी मृत पड़े मवेशी को किसी जिम्मेदार ने हटाने की नही । गाड़ियों की टक्कर से मवेशी का शरीर छतिग्रस्त हो गया। शाम तक वह सड़क पर ही पड़ा रहा। पुलिस व एनएचएआई के कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी को नजर अंदाज करते हुए निकलते रहे, लेकिन हटाने के विषय पर विचार नही किया