लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई. लाश के मुंह दुपट्टे से ढके हुए और हाथ की नसें कटी हुई दिखीं. कातिल ने खुद इस वीडियो को बनाया. साथ ही वो कहानी सुनाई जिसकी वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. कातिल अरशद ने वीडियो में सीएम योगी और पीएम मोदी से कुछ मांग भी की है.
लखनऊ में अल सुबह 5 मर्डर की खबर से पूरा शहर दहल गया था. होटल शरनजीत से पुलिस को फोन आया. बताया गया कि यहां एक लड़के ने पांच कत्ल कर दिए हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. देखा कमरा नंबर-9 में खून से लथपथ हालत में 5 शव पड़े थे. आरोपी भी वहीं था. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जल्द ही पुलिस के सामने टूट गया.
पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसी ने ये पांच हत्याएं की हैं. आरोपी का नाम अरशद है. वो मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है. लेकिन पिछले कई साल से वो और उसका परिवार आगरा में रह रहा था. आरोपी अरशद ने पुलिस को बताया- मैंने अपने मोहल्ले वालों से तंग आकर अपनी मां और चारों बहनों को मार डाला. मेरे पापा ने हत्याकांड में मेरा साथ दिया और वो अब सुसाइड करने गए हैं. कातिल की यह बात सुनकर पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने तुरंत कातिल अरशद के पिता की तलाश शुरू की. अभी तक उनका कुछ भी पता नहीं लग पाया है.
इस बीच पुलिस को कातिल का वो वीडियो भी मिल गया, जिसे उसने पांचों कत्ल को अंजाम देने के दौरान बनाया था. इस वीडियो में कातिल ने खुद चार लाश दिखाईं. बोला- ये देखो ये मेरी अम्मी है, ये मेरी तीन बहनें. ये सभी मर चुकी हैं. इसके बाद कातिल ने कैमरा घुमाया. एक और लड़की के मुंह पर किसी शख्स ने हाथ रथा. ये हाथ कातिल के पिता ने ही लड़की के मुंह पर रखा था ताकि उसका शोर किसी को सुनाई न दे. कातिल बोला- ये चौथी है, ये भी मरने वाली है. इसके बाद सुबह तक मैं भी मर जाऊंगा.
बांग्लादेशी कहकर चिढ़ाते हैं
अरशद ने वीडियो में कहा- मेरी बस्ती के मुसलमान लोगों ने मेरे आधे प्लॉट पर कब्जा कर लिया है. वो पूरे प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. हम लोग इसका विरोध करते थे. वो लोग हमें फिर इसी बात को लेकर तंग करने लगे. पड़ोस में रहने वाला एक शख्स मेरी बहन को हैदराबाद में बेचने का प्लान बना रहा था. हम लोग हिंदू धर्म अपनाना चाह रहे थे ताकि इन लोगों से हमें छुटकारा मिल जाए. हमने कई लोगों से मदद मांगी. लेकिन किसी ने भी हमारी मदद नहीं की. न पुलिस ने, न बजरंग दल ने और न ही किसी बीजेपी के नेता ने. पड़ोसी हमें बांग्लादेशी कहकर टॉर्चर देते थे. जबकि, हम लोग 1947 से बदायूं में ही रह रहे हैं. मेरे दादा से लेकर परदाता तक. हम भारत के ही रहने वाले हैं.
15 दिन से भटक रहे यहां वहां
वीडियो में अरशद ने कहा- योगी जी ऐसे मुसलमानों के साथ जो कुछ भी करते हैं वो सही करते हैं. मैंने घर वालों को तो मार दिया है. खुद भी मर जाऊंगा. बस यही चाहता हूं कि हमें तंग करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि अब मैं भी मरने जा रहा हूं. हम लोग मोहल्ले वालों के कारण पिछले 15 दिन से यहां वहां भटक रहे हैं. ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. लेकिन अब ये सब सहा नहीं जा रहा. हमारे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए.
फिलहाल, आरोपी अरशद पुलिस की गिरफ्त में है. उसके फरार पिता की तलाश की जा रही है. मामले में पुलिस द्वारा सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.