लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को राजधानी लखनऊ में खालसा चौक का उद्घाटन किया। बता दें कि पहले इसे टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब से खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं। इसके अलावा बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
खालसा चौक के उद्घाटन कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी ने लिखा, ”लखनऊ में आज खालसा चौक के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। सिख गुरु जन का त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है। सिख इतिहास से हम सभी हमेशा गौरवान्वित होते हैं। सभी को हृदय से बधाई!”