लखनऊ शहर वासियों को अब जल्दी ‘मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ मिलने वाला है. बता दें कि शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस योजना से आने वाले समय में लोग लाभान्वित होंगे. इस योजना के तहत दो किलोवाट तक 90 हजार की सब्सिडी मिलेगी. तीन किलोवाट पर एक लाख 90 हजार की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही विभाग के साथ मिलकर वेंडर भी बन सकते हैं.
पंकज सिंह, सचिव यूपी नेडा ने बैठक में आए सभी पार्षदों से इस योजना में सक्रियता दिखाने और लोगों के जागरूक करने के लिए कहा. सचिव यूपी नेडा द्वारा बताया गया कि दो किलो वाट पर 90 हजार की सब्सिडी और तीन किलोवाट पर एक लाख 90 हजार की सब्सिडी मिलेगी. हमारे यहां वेंडर भी बन सकते हैं और अन्य लोग भी इसके साथ जुड़कर लाभ उठा सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए अगर चाहें तो पीएम फोल्डर पर जाकर सर्च कर सकते हैं.
सचिव यूपी नेडा ने बताया कि इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. इसमें जनसंपर्क फोल्डर भी जोड़ा गया है, जो तीन किलो वाट तक अगर लोन चाहते हैं तो उनको भी लोन दिया जा सकता है. उनके लिए स्टेट लेबर बैंकर्स की कमेटी बनाई गई है, जो सुनिश्तिच करेंगे कि सभी को लोन दिया जाए.
60 हजार का लोन होगा
जो पहला सेंटर प्रतिनिधि है, उसको 30000 और 15000 रुपए के हिसाब लोन मिलेगा और जो 15000 का एमी है, उसको आगे देना होगा. यह सुगम तरीके से बनाया गया है, जिससे पीएम सुविधा पोर्टल पर जाकर जानकारी कर सकते हैं. जानकारी के लिए ‘155243’ टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. लखनऊ में हमारा विभूति खंड ऑफिस है. ऑफिस में भी आकर जानकारी ले सकते हैं.
भारत सरकार द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया है. सभी जगह सोलर रेडिएशन किया जा रहा है. पार्कों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. सोलर पैनल को सभी जगह बढ़ावा दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सूचना को बढ़ा रही है. सभी सरकारी बिल्डिंग में भी सोलराइजेशन का प्रावधान दिया गया है. उसमें भी चयन करते हुए जल्दी लगाया जाएगा. लखनऊ में 654 बिल्डिंग हैं. चयन किया गया है, जिनका सर्वे किया जा रहा है. बहुत जल्द बात करके यहां भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे.