प्रभु श्री रामलला की किलकारी से राममय हुई भृगु नगरी

  • दीपों की रोशनी से स्वर्ग उतरा जमीन पर
  • दिनभर गूंजा एक ही नारा, एक ही नाम जय श्री राम, जय श्रीराम
    इंदिरा मार्केट में टैक्स बार के अधिवक्ता व दुकानदारों ने हर्षोल्लास से पढ़ा सुंदरकांड व छोड़े पटाखे
    बलिय। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार की सुबह से ही पूरे शहर में उत्साव का माहौल रहा। बालेश्वर मंदिर, जेपी नगर नई बस्ती, टीडी कालेज, भृगु मंदिर, कासिम बाजार, टीडी कालेज चौराहा, इंदिरा मार्केट, चित्तू पांडेय चौराहा, जगदीशपुर चौराहा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा व वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही युवाओं का जत्था भगवा पताका लिए जय श्रीराम के नारों से पूरे शहर को गूंजायमान किया।जगह-जगह डीजे पर लोग राम के धुन में झूमते नजर आएं। भंडारों में क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सब बढ़चढ़ कर शामिल हुएं। एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई। अन्य दिनों की अपेक्षा दुकानें भी कम खुली रही। जय श्री राम बोलकर एक.दूसरे को बधाई और संबोधित करने का दौर दिनभर चलता रहा। पूरे शहर को लाइटों और पताकाओं के सजाया गया। जगह-जगह आयोजित हरिकीर्तन में रामलला की किलकारी से भृगु नगरी राममय हो गया। उधर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा संग जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार की दोपहर शहरी क्षेत्र के भृगु मंदिर व बालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सर्वप्रथम भृगु मंदिर गए, इसके बाद भृगु मंदिर के सामने बन रहे राम जानकी मंदिर में भंडारण वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने बालेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मंदिरों पर लोगों की भीड़ भाड़ और भक्तिमय गीत बज रहे थे और लोग दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ले रहे थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मंदिर समिति द्वारा नियुक्त वॉलिंटियर्स से सामंजस्य स्थापित कर शहर के भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सी‌आर‌ओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इनसेट….
राज्य सभा सांसद के साथ डीएम व एसपी ने देखा लाइव प्रसारण
बलिया। हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव की उपस्थिति में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण दिखाया गया। रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते ही हनुमानगढ़ी मंदिर जय श्री राम के नारे, मंदिरों के घंटे, शंखनाद और मंदिर के बाहर पटाखों की आवाज से से गूंज उठा। मंदिर समिति द्वारा लाइव प्रसारण में उपस्थित सांसद, जिलाधिकारी सहित अन्य सभी प्रमुख लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी ने मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इनसेट….
भीखा साहब गुलाल साहब का नजारा हा ही था अलग
चितबड़ागांव। अयोध्या में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव तो पूरे देश में दीपावली जैसा मनाया जा रहा है। परंतु भिखा साहब गुलाल साहब की नगरी के नाम से प्रसिद्ध चितबड़ागांव में अजब का ही माहौल है। पूरा नगर राममय हो गया है। नगर पंचायत चेयरमैन की ओर से पूरे नगर में इंतजाम किया गया है।
नगर पंचायत चितबड़ागांव के चितबड़ागांव के दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन भवानी स्थान, चितेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर मृत्युंजय महादेव मंदिर तेलिया पोखरा सहित सभी मंदिरों पर रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ हुआ। प्रसाद वितरण का भी प्रबंध हुआ। अयोध्या मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलिकास्ट भी हुआ। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि जैसे अयोध्या और देश राममय हुआ है उसी तरह चितबड़ागांव भी राममय हुआ है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को बहुत ही आत्ममयी अंदाज में मनाया जा रहा है। उसी प्रकार कपिलेश्वरी भवानी मंदिर कपुरी, मंगला भवानी मंदिर कोरंटाडीह सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है।

इनसेट…..
बंद रही दुकानें, दिनभर रहा बाइक जुलूस का रेला
बलिया। राम के भक्ति में मगन जनता-जनार्दन अपनी रोजीरोटी के प्रति भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अधिकांश दुकानें बंद रही। हां दिनभर भगवा पताका लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए दिनभर बाइक जुलूस निकलता रहा। एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में जाकर जय श्री राम बोलकर संबोधन करने का दौर दिनभर चलता रहा।

Related Articles

Back to top button