कोठी। असंद्रा थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे नाथूपुर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े अष्टधातु की करीब चार लाख रुपया कीमत की भगवान लक्ष्मण मूर्ति चोरी हो गई। इसकी शिकायत पर 24 घंटे बाद शनिवार तक पुलिस मामले कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता चलते क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। वह जल्द मूर्ति बरामद नहीं होने पर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के लालपुर मजर नाथूपुर गांव निवासी रामगोपाल तिवारी पुत्र देवतादीन तिवारी ने बताया कि गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में पुजारी रामगोपाल व रामआसरे है। इनके द्वारा शुक्रवार सुबह नौ बजे मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। उसके आधा घंटा बाद दोबारा मंदिर के अंदर आने पर अष्टधातु करीब चार लाख रुपए कीमत की भगवान लक्ष्मण की मूर्ति गायब थी। इधर-उधर तलाश करने पर गांव निवासी एक संदिग्ध युवक पर चोरी करने का संदेह हुआ। शिकायत पुलिस 24 घंटे बाद शनिवार शाम तक मूर्ति के संबंध में कार्रवाई नहीं की। जिसे लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि अगले 24 घंटे में भगवान लक्ष्मण की मूर्ति की बरामद नहीं हुई। पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। इंस्पेक्टर असंद्रा जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में पुराने मुकदमों के लेकर पेशबंदी है। फिलहाल चोरी हुई मूर्ति के मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही।