दिवाली की छुट्टियों में देखिए दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड का मेकिंग कॉस्ट है 500 करोड़

दुनिया में ऐसी कई फिल्में है जिनको बनाने में हजारों करोड़ खर्च हुए हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेव सीरीज के बारे में बातएंगे, जिसके एक एपिसोड को बनाने में जितनी लागत आई है उसमें बॉलीवुड की कई फिल्में बनाई जा सकती हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘द लॉर्ड ऑफ रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’. जिसने इतिहास रच दिया है। इसका पहला सीजन साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon prime पर रीलीज की गई थी। ये वेब सीरीज Amazon prime पर मौजूद है। इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज द लॉर्ड ऑफ रिंग्स

‘द रिंग्स ऑफ पावर’ की बजट की बात करें तो ये बहुत ज्यादा है। इसके राइट्स एमेजॉन प्राइम के पास है। जिसके लिए एमेजॉन को 1 बिलियन डॉलर करीब 8300 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे। इस कॉस्ट में राइट्स के साथ ही सीरीज का प्रमोशन भी शामिल है। इस सीरीज की लागत इतनी ज्यादा है कि इसमें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड की भी कई सारी फिल्में बनाई जा सकती है।

एक एपिसोड की कीमत 500 करोड़

इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड है जिसके प्रोडक्शन में ही 3800 करोड़ का खर्च आया था। वहीं ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ के एक-एक एपिसोड को बनाने की लागत करीब 480 करोड़ बताया जाता है। जो की किसी भी बॉलिवुड फिल्म की लागत से कहीं अधिक है।

टोल्किन की उपन्यास पर आधारित है ये वेब सीरीज

The Lord of the Rings उपन्यासों की तीन किताबों की सीरीज़ है। टोल्किन ने ही इन्हें लिखा था। इन उपन्यासों पर आधारित तीन फ़िल्में साल 2001, 2002, और 2003 में आई थीं। पीटर जैक्सन ने इन फ़िल्मों का निर्देशन किया था। ये फ़िल्में हॉलिवुड में काफी हिट रहीं थी और इसने कई सारे ऑस्कर अवार्ड जीते थे।

Related Articles

Back to top button