पेड़ लगाकर सपा मुखिया के दीर्घायु सपाइयों ने की कामना

मुसाफिरखाना अमेठी। सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन पर नेतृत्व के आवाह्न पर 01 जुलाई से शुरू पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को क्षेत्र के निसूरा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर मे सपा के प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने वृक्षारोपण करते हुए प्रसाद वितरण किया।उन्होंने अखिलेश यादव के स्वस्थ दीर्घायु व सफल जीवन की कामना की ।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिन पर नेतृत्व के आवाह्न पर शुरू पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत निसूरा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव ने हनुमान जी व माता दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद वितरित किया ।इसके साथ ही उन्होंने फल एवं छायादार वृक्षों का रोपण करते हुए अखिलेश यादव सरकार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों एवं विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव गरीब व आम जनमानस की खुशहाली के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की थी ।जिसका लाभ आज भी लोगों को मिल रहा है।पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में सपा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप पाठक ने किया ।कार्यक्रम में लालजी उपाध्याय शिवानंद पांडेय विजय यादव रिकू तिवारी समर बहादुर यादव ललित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button