संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है आज सोमवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर देनी पड़ी इससे पहले संसद परिसर में अडाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें LoP राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और के कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसे दोपहर 12 जबे तक के लिए स्थगित कर दिया गया
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अडाणी मामले में संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के साथ खड़े रहे. उन्होंने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के 2 सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शामिल नहीं हुए
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज सोमवार को विपक्षी सांसदों जिनमें ज्यादातर कांग्रेस के सांसद थे, की ओर से अपने मुद्दे उठाने पर अड़े रहने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने अपने मुद्दे उठाने की कोशिश में वहां पर खड़े थे
इससे नाराज स्पीकर ने सांसदों से अपनी सीटों पर वापस जाने और निचले सदन को सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया उन्होंने सांसदों से कहा, “प्रश्नकाल बेहद अहम होता है सदन को ठीक से चलने दीजिए, लेकिन आप सदन को चलने नहीं देना चाहते. पूरा देश चाहता है कि सदन सुचारू रूप से चले हालांकि आप लोग सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं”
फिर उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वीकंड अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के महज एक मिनट के भीतर ही स्थगित कर दी गई