लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से बातचीत की

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बच्चों से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है. इसके साथ ही बच्चों के सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस किस तरीके से अलग है.

राहुल गांधी से एक बच्चे ने सवाल किया कि बीजेपी और कांग्रेस के काम करने के तरीके कैसे अलग हैं? इस पर राहुल ने जवाब दिया कि कांग्रेस संसाधनों को अधिक निष्पक्षता से वितरित करने में विश्वास करती है, जबकि भाजपा अधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाती है.

आगे कहा कि वे आर्थिक दृष्टि से ‘ट्रिपल-डाउन’ में विश्वास करते हैं. तो वहीं कांग्रेस का मानना है कि समाज जितना ज्यादा सामंजस्यपूर्ण रहेगा. जितने कम विवाद होंगे, देश उतना ही बेहतर होता जाएगा. राहुल ने कहा कि देश को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए पहले समाज में प्यार जगाना होगा, अगर हर रोज समाज में लड़ाई-झगड़ा होगा तो देश बेहतर नहीं बन पाएगा.

चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मोर्चे पर बाकी देशों के साथ हमारे संबंध के तरीके में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह समान होगा. उन्होंने कहा कि भारत को चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है.

छात्रों के साथ बातचीत का वीडियो किया राहुल ने शेयर
राहुल गांधी ने छात्रों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देना किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसे निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहनों के जरिए हासिल नहीं किया जा सकता. हमें शिक्षा और सरकारी संस्थानों को मजबूत करने पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत है.

‘हमें अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देने की जरूरत है. निजीकरण इसका समाधान नहीं है. उन्होंने आईआईटी मद्रास के छात्रों को बताया कि देश में सबसे अच्छे संस्थान सरकारी हैं.

Related Articles

Back to top button