बदायूं| जिले में लोकसभा चुनाव में 54 टीमें निगरानी के लिए लगाई गईं हैं, जो रुपये लाने ले जाने की भी चेकिंग करेंगी। 50 हजार या इससे अधिक नकदी लेकर चल रहे हैं तो आपको यह बताना होगा कि यह राशि कहां से मिली। बैंक से निकाली है या फिर किसने दी। इसके दस्तावेज न दिखाने पर टीम आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत नकदी जब्त कर लेगी।