लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दिए गए निर्देश

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट के डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आपसी समन्वय का होना अनिवार्य है। पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद यह मास्टर ट्रेनर्स बाकी चुनाव कार्मिकों को चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया समझाएंगे साथ ही ईवीएम मशीन से मतदान कराने के साथ मतदान कराने वाले कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे। इससे पहले मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कई चरणों में होगा।

निर्वाचन के लिए निर्वाचन विधि, मतदान बूथ तैयारी, मतदान केंद्रों की तैयारी आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण ससमय गुणवत्तापूर्वक कराया जाये साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रेम्प व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ-सफाई, व्हीलचेयर आदि मूलभूत सुविधाए समय से पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि के0के0सी0 में हर कमरे में ट्रेनिंग पैनल लगाए जाएं, जिससे कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की पूरी जानकारी मतदान अधिकारियों की दी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि के0के0सी0 के प्रत्येक कमरे में 5-5 ई0वी0एम0 मशीन लगाई जाए। ट्रेनिंग के दौरान प्रेजेंटेशन को तीन चरणों में बांटा जाए पहले सामान्य दूसरा ई0वी0एम0 एवं तीसरा कॉमन साथ ही प्रत्येक कमरे में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (पूर्वी), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर जिलाधिकारी (LA1), अपर जिलाधिकारी (LA2), अपर जिलाधिकारी (ट्रांस गोमती), जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

Related Articles

Back to top button