स्वस्थ पशुओं के रहने से बढ़ेगी पशुपालकों की आय प्रदीप वर्मा

सिद्धौर बाराबंकी : मंगलवार वार को बी एम सी केंद्र भवानी बक्श पूरवा कोठी में राष्ट्रीय दुग्ध विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के माध्यम से स्थानीय प्रभारी ने विभिन्न प्रकार के सुझाव बताते हुए मौजूद पशुपालकों से अपनी अपनी राय जाहिर करने की बात कही
मंगलवार को बाराबंकी हैदर गढ़ मार्ग स्थित बी एम सी केंद्र भवानी बक्श पुरवा पर राष्ट्रीय दुग्ध कार्यक्रम योजना व स्वच्छ दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय प्रभारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में पशुपालकों की उपस्थिति में सचिव के सौजन्य से कार्यक्रम किया गया जिसमें स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ प्रदीप वर्मा , प्रशिक्षण प्रभारी सीजी सिटी लखनऊ , अभिषेक कुमार पाल , राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक रत्नेश पांडे , पर्यवेक्षक दुग्ख संघ रोहित वर्मा , सुरेंद्र यादव , संघ के डायरेक्टर मोहनलाल वर्मा ,अध्यक्ष साहेब दीन , बी एम सी संचालक राजेंद्र प्रसाद वर्मा , सहयोगी सचिव सुशील कुमार , रामकरण , राहुल , ओमप्रकाश भान मऊ बीएमसी बंसराज यादव सहित कई सैकड़ा पशुपालको की मौजूदगी में स्थानीय प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया पशुपालकों को पशुओं की सावधानी के लिए विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए समय पर टीका और दवाइयां सरकार द्वारा निशुल्क मुहैया कराई जा रही है जिनका प्रयोग सही से करें चारा खाने के‌ बाद पानी का भी विशेष ध्यान रखें प्रशिक्षण प्रभारी सीजी सिटी लखनऊ ने अभिषेक कुमार पाल ने पशु आहार बनाने की बात विधिः सहित अन्य जानकारी मुहैया कराई राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक रत्नेश पांडे ने दुग्ध उत्पादन के बारे में आय के स्रोत बढ़ाने पर सुझाव दिया इस अवसर पर सैकड़ो पशुपालक मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button