जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का दिखाया गया लाइव प्रसारण

मतदाता जागरूकता के लिए बेसिक और माध्यमिक एवं डिग्री कालेज की छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

बलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया गया। यहां पर बेसिक की बालक बालिकाओं और माध्यमिक एवं डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और मतदाता जागरुकता संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में जनपद के संकल्प संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।यहां पर जिलाधिकारी द्वारा फेफना 360 एवं बलिया नगर विधानसभा के नए युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र और इन्हीं विधानसभाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता संबंधी अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बधाई दी और कहा कि आप लोगों को दूसरे कार्यक्रम में बड़े मंच पर भी मौका दिया जाएगा। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की जरूरत क्यों पड़ी इसका कारण है प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं की वोट प्रतिशत में कमी आ रही हैं , इसलिए प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यहां हमें लोगों को जागरूक करने और यह बताने की आवश्यकता है कि उनके एक वोट के माध्यम से प्रत्याशियों की हार जीत हो सकती है प्रत्याशियों की हार जीत हो सकती है उनको उनके वोट की महत्ता समझानी होगी। कहा कि हम बिना हम बिना लोभ या लालच के सही जगह मताधिकार का प्रयोग कर बढ़िया जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं और जो भी अपेक्षाएं हम सरकार या अपने जनप्रतिनिधि से करते हैं वो पूर्ण होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम अपने युवा मतदाताओं को जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे करेंगे जो प्रत्येक बूथ पर बिना किसी पार्टीरहित होकर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करेंगे। बच्चियों महिलाओं को वोट देने के लिए घर से निकलने का काम करेंगी तथा बच्चे पुरुष मतदाताओं को। कहा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक बूथ पर प्रतिस्पर्धी वातावरण तैयार किया जाएगा। उन्होंने वहां उपस्थित सभी से अपील किया कि वोटिंग परिषद बढ़ाने के लिए वह अपना सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय में दे सकते हैं। अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, सीआर‌ओ त्रिभुवन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, बीएसए मनीष सिंह, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल तिवारी ने किया।

Related Articles

Back to top button