हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से निकाला जायेगा छडी का मेला

29 जुलाई दिन सोमवार होने वाले 43 वें छड़ी मेला को लेकर सायं 4 बजे अंगूमल धर्मशाला में श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति रजि० हाथरस की पत्रकार वार्ता हुई।

जिसमे मेला के अध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण शर्मा ,प्रवीण खंडेलवाल, सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेला के रूट मैप एवम आने वाली झांकियों एवम अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की मेला का शुभारंभ लाला का नगला पुलिस चौकी के पास पथवारी माता मंदिर से दोपहर 3 बजे से होगा। जिसका पथवारी मंदिर से विजय नगर , मुरसान गेट ,बांस मंडी, गांधी चौक , बुर्ज वाला कुआ,घंटाघर ,बेनीगंज,रामलीला ग्राउंड,कमला बाजार, गुदहाई बाजार,हलवाई खाना, नजीहाई, रूई की मंडी, लोहट बाजार, परसट्टा बाजार,नया गंज,चक्की बाजार, मेंडू गेट पुलिस चौकी, चावड गेट,चुना वाला डंडा होते हुए सादाबाद गेट अंगूमल धर्मशाला पर रात्रि एक बजे विश्राम होगा।

तत्पश्चात दिनांक 30 जुलाई प्रातः 4 बजे से बाबा जाहरवीर जी महाराज का जागरण प्रारंभ होगा।जोकि सुबह 8 बजे तक चलेगा।
मेले में पूरे देश से आकर्षक एवम धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन होगा।कमेटी के अध्यक्ष आनंद वार्ष्णेय, मेला अध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शर्मा ,उपाध्यक्ष तरुण शर्मा,प्रवीण खंडेलवाल , डा विकास शर्मा ने हाथरस की धर्मप्रेमी जनता से मेला में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है। और बताया की इस बार मेला अभूतपूर्व एवम अद्वितीय होगा जिसमे लगभग 4 दर्जन प्रकार की झांकी एवम बैंड से शोभायात्रा/ मेला ऐतिहासिक होगा।
जिसमे महामंत्री बांके बिहारी वार्ष्णेय, लोकेश अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय , अमित कौशिक वासुदेव वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, दिव्यांशु अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, हर्ष वार्ष्णेय, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button