महमूदाबाद सीतापुर। साहब मैं तीस साल से सलाना पैसे भरकर ठेके की खेती कर रहा हूं। हर बार की तरह इस साल भी एडवांस पैसे दिए थे बावजूद इसके दूसरे से फसल लगा मेरा खेत जुतवा दिया।
दरअसल कोतवाली पुलिस को कमलेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड इचौली द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है।जिसमें बताया गया है कि उसने संगत की जमीन के उत्तराधिकारी महंत संतोष दास से ठेके पर 12 बीघा खेत लिया था। प्रति बीघे के हिसाब से वह चार हजार रुपए जमा भी जमा करता आया है। एडवांस के रूप में 30 हजार रूपये भी वह दे चुका है।
उसने आरोप लगाया है कि बाबा महंत दास द्वारा विपक्षी सर्वेश कुमार पुत्र लल्लू राम निवासी मौलापुर से साठ गांठ करके प्रार्थी के उक्त 12 बीघा में लगी धान की फसल बीती 8 जुलाई को जुतवा दिया है। जिससे प्राथी कमलेश कुमार का खासा नुकसान हुआ है। प्राथी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि हुए नुकसान की भरपाई निकट भविष्य संभव नहीं है। मामले की जानकारी देते हुए शख्स ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले को लेकर इस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि आरोप निराधार हैं क्योंकि प्रार्थना पत्र देने वाले कमलेश कुमार के पास कोई भी लिखित साक्ष्य नहीं है। संगत के उत्तराधिकारी बाबा संतोष दास शख्स को अपनी जमीन ठेके पे नहीं देना चाहते हैं।