हल्का वन रेंजर की व बीट सिपाही की सांठगांठ से रात में काटे जा रहे हैं हरे फलदार पेड़

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी के बैरिहा गांव का है जहां लकड़ी माफिया और बीट के सिपाही की मिली भगत से दो हरे फलदार आम के पेड़ काट दिए गए हैं l वही दुसरा मामला भैला मकदुमपुर गांव का हैं जहां बीट सिपाही की सांठगांठ से दो गूलर के हरे फलदार पेड़ काट डाले है।
जिले में प्रतिदिन वनविभाग हल्का पुलिस की सांठगांठ से प्रतिदिन हरे पेड़ कट रहे हैं l जिले में बड़ी तेजी से हरे पेड़ों की संख्या घट रही है जो चिंता का विषय है। वही डीएफओ का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर लकड़ी माफियाओ के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button