दुकान विवाद पर एलआईसी अधिकारी पर चलाई गोलियां

फतेहाबाद । जिले के शहर टोहाना की प्रभाकर कॉलोनी में देर रात दुकान पर कब्जा करने की कोशिश में कुछ युवकों द्वारा एलआईसी विकास अधिकारी पर गोलियां चलाने का समाचार है। इस बारे सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंची पुलिस ने गोली के खोल बरामद किए हैं। इसके बाद देर रात ही 2 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बिढ़ाईखेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह ने कहा है कि वह भारतीय जीवन बीमा, प्रभाकर कालोनी टोहाना पर काम करता है और एलआईसी में विकास अधिकारी का पद है। शनिवार देर शाम को वह अपने ऑफिस में बैठा था तो उसी समय न्यू गुप्ता कालोनी से ययाति शर्मा निवासी टोहाना व सुमित उर्फ काला बॉक्सर निवासी समैण अपने साथ 35-30 युवकों को लेकर आए। इनके हाथों में हथियार भी थे। ये सभी लोग गुप्ता कालोनी की तरफ से आए और सुमित उर्फ काला व ययाति शर्मा ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्तौल से गोली चला दी।

गनीमत यह रही कि गोली से वह बाल-बाल बच गया। प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रभाकर कॉलोनी में उन्होंने 2019 में महेंद्र और पवन नामक व्यक्तियों से एक दुकान ली थी। यह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम है और 2011 से ययाति शर्मा के नाम पर लीज पर थी। 2019 में दुकान लेते समय उन्होंने लीज अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी। प्रहलाद सिंह ने आरोप लगाया कि अब ययाति शर्मा उन्हें धमकियां दे रहा है। इस दुकान पर कब्जा करना चाहता है।

Related Articles

Back to top button