मशहूर टीचर खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर लटका ताला

पटना। दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत छह बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ की जांच भी की गई। जांच में कुछ कमियां पाई गई।

खान सर ने दी छुट्टी
निरीक्षण के बाद उन्होंने अपनी कोचिंग में बुधवार को छुट्टी दे दी। उन्होंने सदर एसडीओ को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

कोचिंग संस्थान में क्या कमी मिली?
एसडीओ ने बताया कि इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है। फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है। आज वे कार्यालय आएंगे।

एसडीओ ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा।

बता दें कि कोचिंग संस्थानों में बिहार कोचिंग एक्ट के प्रविधानों को लागू करने के मुद्दे पर डीएम आज कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button