जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, विधानसभा में बोले LG मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को नवनिर्वाचित विधानसभा के पहले दिन सत्र को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर खुशी हो रही है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहली असेंबली है मेरी सरकार जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक गारंटी की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार वादों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि राज्य के दर्जे को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जो लोगों की आवाज को दर्शाता है मेरी सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए पूरा प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारी मतदान ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की अटूट आस्था को दर्शाया है

तीन लाख नौकरियां, 200 यूनिट बिजली मुफ्त
सत्र को संबोधित करते हुए एलजी ने कहा कि मेरी सरकार स्थानीय कारीगरों को उनके बाजार हस्तक्षेप को बढ़ावा देने के मामले में समर्थन देना जारी रखेगी उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन मान्यता दी जाएगी मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिले. इसके लिए तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है एलजी मनोज सिन्हा ने विधानसभा में सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए तीन लाख नौकरियां सृजित करने की घोषणा की संपूर्ण कृषि व्यवस्था के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की भी बात कही

Related Articles

Back to top button