दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच तनातनी किसी से छुपी नहीं है. आम आदमी पार्टी और एलजी की कलह एक बार फिर देखने को मिली. शनिवार को भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कई नेता आप में शामिल हुए. इसी को लेकर आप नेता और सांसद संजय सिंह मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने एलजी पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने संदीप दीक्षित के साथ-साथ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर भी बीजेपी को घेरा.
आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि वीके सक्सेना ने भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एलजी आम आजमी पार्टी की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वहीं संदीप दीक्षित को लेकर उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी और सीबीआई कार्रवाई कर रही हैं, तब संदीप दीक्षित को प्रोटेक्शन देने के लिए एलजी पत्र लिख रहे हैं.
संदीप दीक्षित के बयान पर पलटवार
संजय सिंह ने संदीप दीक्षित के हाल ही में दिए गए बयान को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही भाजपा से टक्कर ले रहे हैं. उन्होंने कहा, जरूरी यह नहीं है कि कौन क्या कह रहा है, बल्कि यह है कि कौन प्रभावी कदम उठा रहा है. केजरीवाल ने जनता के लिए काम किया है, और उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.
सम्मान राशि के खिलाफ है बीजेपी- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये की योजना और संजीवनी योजना को अपनी चुनावी गारंटी बताया. पार्टी ने कहा कि भाजपा इन योजनाओं को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है. संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा महिलाओं के सम्मान राशि के खिलाफ है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पहले भी अपनी योजनाओं को लागू किया है और ये योजनाएं भी जरूर लागू होंगी.’
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार भी बोले
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर भी आप ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जैसे ईमानदार नेता का अपमान किया गया. उन्हें राजघाट में जगह न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के राजघाट में अंतिम संस्कार का हवाला देते हुए पूछा कि ऐसा भेदभाव क्यों किया गया. उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन उनका दिल बहुत छोटा है.
भाजपा-बसपा के कार्यकर्ता आप में शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपने विस्तार में लगी है. इसी बीच भाजपा, कांग्रेस और बसपा से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता आप में शामिल हुए. विकासपुरी के तीन बार के विधायक महेंद्र यादव के क्षेत्र से कांग्रेस के कई नेताओं ने आप का दामन थामा. वहीं करावल नगर से पूर्व पार्षद मनोज त्यागी और कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार के क्षेत्रों से भी भाजपा और बसपा के कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए.