डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में साईं कॉलेज ने सौंपा पत्र

सूरतगंज बाराबंकी। अभी हाल ही में हुए बंगाल की महिला डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म और उनकी निर्मम हत्या के विरोध में जहां एक ओर समूचे देश के सरकारी व गैर सरकारी डॉक्टर सड़कों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरे देश के आम जनमानस में भी आक्रोश व्याप्त है लगातार लोग प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिले की फतेहपुर तहसील इलाके के बेलहरा रोड पर स्थित साईं ग्रुप ऑफ कालेज की शिक्षिका और छात्राओं ने सामूहिक रूप से गुरुवार को देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र एसडीएम फतेहपुर को सौंपा। प्रार्थना पत्र के द्वारा मांग की गई की कि बंगाल प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला हैं अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है जो अत्यन्त निन्दनीय है। इसलिए ममता सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इस मुकदमे को फॉस्ट ट्रैक में सुनवाई कर दोषियों को फांसी दी जाए। जिससे हिंदुस्तान की बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस करें। इस दौरान किशोरियों ने दुष्कर्मियों को फांसी दो ममता सरकार बर्खास्त करो के नारे भी लगाए गए।
प्रार्थना पत्र देने वालों में बी.के सिंह,निधि यादव,प्रियंका, सिद्धि जैन, प्रिया वर्मा,नेहा,हिमांशी,निधि सहित दर्जनों छात्राएं व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button