आज हम आपको हर बार की तरह इस बार भी एक ऐसी होम रेमेडी बताने जा रहे हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही बाल के झड़ने और टूटने की भी समस्या दूर होगी। तो चलिए आपको बताते हैं आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर मास्क बनाने का तरीका। ब्लड शुगर के मरीज इस तरीके से करें हल्दी का सेवन, डायबिटीज लेवल रहेगा मेंटेन
कैसे बनाएं आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर मास्क।
सामग्री
इसको बनाने के लिए आपको आंवला पाउडर 2 बड़े चम्मच, रीठा पाउडर 2 बड़े चम्मच, शिकाकाई पाउडर 2 बड़े चम्मच और पानी चाहिए।
कैसे बनाएं हेयर मास्क
एक कटोरी में एक मात्रा में आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर मिला लीजिए. फिर ऊपर से इसमें पानी मिलाइए और चलाते रहिए, ताकि गांठ ना पड़े। जब पेस्ट एकदम चिकना और गाढ़ा बन जाए तो इसको लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। फिर बाल गीले करें और मास्क को स्कैल्प और हेयर दोनों पर अच्छे से लगा लीजिए। मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दीजिए। इससे आपको समान रूप से पोषण मिल जाएगा। आपको बता दें कि इन तीनों चीजों का मिश्रण आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग करेगा।
इस मास्क का क्या है लाभ
इसको लगाने से बाल के झड़ने और टूटने की समस्या दूर होगी। इससे बालों में रूसी भी नहीं होगी। साथ ही यह बाल की ग्रोथ को भी अच्छा करेगा। यह रामबाण रेमेडी है हेल्दी हेयर के लिए।