नई दिल्लीं। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 59,779 मतपत्र इकाइयों का उपयोग किया जाएगा और लगभग 2,290 प्रत्याशी मैदान में होंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यह जानकारी दी। विकास राज ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर मतदान हो चुका है।
चुनाव के दौरान रहेंगे इतने कर्मचारी तैनात
इस व्यवस्था में निश्चित रूप से 2.5 लाख से कम लोग नहीं रहेंगे। जहां तक पुलिस की बात है, तो चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना पुलिस के 45,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पड़ोसी राज्यों से कुल 23,500 होम गार्ड के जवानों की मांग की गई थी, जिनके एक या दो दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है। विकास राज ने कहा कि राज्य विशेष पुलिस की 50 कंपनियां और केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी।
709 करोड़ रुपये का सामग्री जब्त
उन्होंने बताया कि 26,660 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारी ने कहा कि 9 अक्टूबर को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने तेलंगाना में सोना, शराब, नकदी तथा अन्य चीजों सहित 709 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सामग्री जब्त की है।
मतदाताओं को मिला चुनावी पर्चा
हैदराबाद और उसके पड़ोसी जिलों सहित सभी 33 जिलों के लिए निर्वाचन क्षेत्र-वार मतगणना केंद्रों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्था जारी हैं और अब तक 3.26 करोड़ पर्चियों में से 1.65 करोड़ से अधिक मतदाताओं को वितरित की जा चुकी हैं और पूरा कार्य 23 नवंबर तक अस्थायी रूप से पूरा किया जाना है।