उन्नाव रेलवे स्टेशन को संवारने का काम शुरू

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाना है। इसमें उन्नाव स्टेशन भी शामिल है। स्टेशन का 29.8 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत उन्नाव स्टेशन को अत्याधुनिक रूप से संवारने का काम शुरू हो गया है। अनारक्षित टिकट काउंटर को तोड़कर नई बिल्डिंग के लिए पिलर बनाने का काम शुरू हुआ है।
बीते दिनों डीआरएम ने निर्माण के लिए जमीन का चिह्नांकन भी किया था। इसके बाद गति शक्ति टीम के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया गया। पहले चरण में स्टेशन परिसर के पास बने आवासीय भवनों का ध्वस्त किया गया।
दूसरे चरण में आरक्षण केंद्र (टिकट घर) को भी तोड़ा गया। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर विष्णु ने बताया कि काम शुरू कर दिया गया है। पिलर के लिए खोदाई कराई जा रही है। जल्दी पिलर खड़े करने का काम शुरू हो जाएगा।

यह मिलेंगी सुविधाएं

बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, रिटेल सुविधाएं, आधुनिक फर्नीचर, आवागमन के लिए चौड़ी सड़क, पार्किंग, हरित पट्टी, 12 मीटर चौड़े ओवरब्रिज, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए स्वचलित इलेक्टि्रक सीढि़यां, सीसीटीवी कैमरा, फ्री वाई-फाई आदि।

Related Articles

Back to top button