विश्व जनसंख्या पखवाडे का सीएमओ ने किया शुभारम्भ

पीलीभीत। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का शुभारम्भ नगर स्वास्थ्य केन्द्र,बाग गुलशेर खां में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार एवं स्थानीय सभासद राशिद हुसैन द्वारा फीता काट कर किया गया। इसके पश्चात नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र की आश बहुओं के साथ साथ क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लोगों को परिवार नियोजन का अर्थ आवश्यकता एवं विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का आयोजन जनपद की समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है।

इस दौरान सभी चिकित्सा इकाईयों पर परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा व इसके लिये एक अलग से काउन्टर की भी व्यवस्था की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बार जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ की थीम है विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एक स्वस्थ माॅ ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है और स्वस्थ बच्चा ही भारत का स्वस्थ नागरिक बन सकता है।जो देशहित में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकता है।जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता नितिन गंगवार द्वारा परिवार नियोजन के महत्व को बताते हुये सही उम्र में विवाह, सही समय पर गर्भधारण एवं बच्चों में अन्तराल रखने के बारे में जानकारी दी गयी गोष्ठी के उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्थानीय सभासद द्वारा नव दम्पत्तिओं को शगुन किट का वितरण कर उनको परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिये प्रेरित किया, तद्परान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आये हुये सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया एवं परिवार नियोजन के साधन अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी व सभासद द्वारा दो सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखकार रवाना किया। सारथी वाहन को गुब्बारों एवं परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजया गया। उक्त वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर जनसंख्या स्थिरता पखवाडाा के विषय में प्रचार प्रसार करेंगें एवं जनमानस को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर सभासद राशिद हुसैन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मो0 नाजिर, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता नितिन गंगवार,अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रवीन पाल,नगरीय चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 समृद्वि गुप्ता, डा0 कीर्ति सिंह, फार्मासिस्ट राजीव के साथ नगरीय एएनएम व आशायें उपस्थित रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button