दिल्ली में स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से आयोजित ‘रन फॉर इंक्लूजन’ कार्यक्रम की शुरुआत

नई दिल्ली। स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित ‘रन फॉर इंक्लूजन’ कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ । यह कार्यक्रम सुबह सात बजे से 10 बजे तक चला । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बौद्धिक क्षमता और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को एक साथ लाना है।

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज के साथ बौद्धिक और विकासात्मक विकलांगता (आईडीडी) वाले एथलीटों के लिए खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित राष्ट्रीय खेल महासंघ स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘रन फॉर इंक्लूजन’ को हरी झंडी दिखाई ।

यह दौड़ नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सेंट्रल सिविल सर्विस ग्राउंड नेहरू पार्क से शुरू हुई। दिल्ली एनसीआर से लगभग 10 हजार प्रतिभागियों ने इस तीन किलोमीटर दौड़ में भाग लिया। दौड़ का मुख्य उद्देश्य, ‘ईच वन, रीच वन’ समावेशिता के महत्व पर जोर देना है।

इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) संयोजक केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का भला करने का सोचा ही नहीं। वे अपने सुख, अपने परिवार के सुख और ‘लूट-झूठ’ में फंसकर रह गए। अब दिल्ली के लोग न्याय करेंगे। ऐसे लोगों से दूरी बनाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करना, देश विरोधी लोगों को ताकतवर बनाना, यह कांग्रेस की नीति हो गई है।

Related Articles

Back to top button