औरैया। शुक्रवार 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित ,2 तहसील ,6 ब्लॉकों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अभियान का कार्यकम संपन्न। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, कार्यकम के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कुलदीप दुबे ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि औरैया जिले में जिला मुख्यालय ककोर में राज्यमंत्री अजीत पाल की उपस्थित में जिला स्तरीय कार्यकम होगा। कार्यकम की शुरुआत में 11 बजे एकत्रीकरण,साढ़े 11 बजे वीडियो दिखाया जाएगा,12 बजे स्थानीय प्रस्ताविक 12 बजकर 10 मिनट पर प्रमुख अतिथि,12 बजकर 20 मिनट पर विडियो दिखाना और साढ़े 12 बजे देश के प्रधानमंत्री का संबोधन होगा और फिर आभार जताया जाएगा। यह कार्यकम भाग्यनगर और औरैया सदर ब्लॉक का जिला मुख्यालय सहित शेष दो तहसील अजीतमल, बिधूना व 6 ब्लॉकों में यह कार्यकम आयोजित होगा। जिसमें जिला मुख्यालय ककोर में राज्यमंत्री व शेष स्थानों पर अलग अलग कार्यकम में पार्टी के जनप्रतिनिधि गण, पदाधिकारीगण रहेंगे। स्वामित्व योजना का उद्देश्य भारत सरकार के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभागों से ड्राइंग तकनीकी का प्रयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अभिलेख तैयार करना है ग्राम वासियों को उनकी संपत्ति का हक दिलाने के लिए खतौनी तैयार की गई है जिनका वितरण कार्यक्रम में होना सुनिश्चित किया गया है, कार्यकम की पूरी तैयारिया पार्टी व प्रसासन ने कर ली है।