Last Journey : शहीद जवान की पार्थिव शरीर में उमड़ा जनसैलाब !

Last Journey : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से एक खबर सामने आई हैं….पूरा मामला बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र का हैं…बता दें,कि मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार सेना में जवान थे…मंगलवार की सुबह पिता गुलाम हजरत (60)और बेटी हानिया (20 दिन) के इलाज के लिए कार से कमांड हॉस्पिटल लखनऊ जा रहे थे..इस दौरान कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में उनकी कार में डंपर ने टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के मुताबिक,सड़क हादसे में मृत हुए मटेरा निवासी सेना के जवान अबरार को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।अंतिम यात्रा में राजपूत रेजिमेंट के जवान समेत जनप्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी शामिल हुए।अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी और जमकर भारत माता के जयकारे लगाए गए। गार्ड ऑफ ऑनर देकर सेना के जवान को उनके परिजनों के साथ दफन किया गया।मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार सेना में जवान थे और राजस्थान के उदयपुर में तैनात थे। मंगलवार की सुबह पिता गुलाम हजरत (60) और बेटी हानिया (20 दिन) के इलाज के लिए कार से कमांड हॉस्पिटल लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में उनकी कार में डंपर ने टक्कर मार दी।हादसे में फौजी अबरार के साथ उनके पिता गुलाम हजरत, बेटी हानिया, मां फातिमा बेगम (56) और दोस्त चांद की मौत हो गई थी। वहीं पत्नी रुकैया बेगम (22) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें…Mahakumbh : छत्तीसगढ़ के सीएम पार्टी विधायकों के साथ पहुंचे प्रयागराज !

आपको बता दें,कि फौजी अबरार की मौत के बाद मंगलवार की रात पोस्टमार्टम के बाद उनका शव मटेरा पहुंचा, तो मटेरा कस्बा चीत्कार से गूंज उठा। घर के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अबरार अमर रहे के नारे लगने लगे। बुधवार की सुबह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल महेंद्र चंद्र ध्यानी, एसडीएम अंजनी यादव, सीओ प्रद्युम्न सिंह मृतक फौजी के घर मटेरा पहुंचे। वहीं फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों की टीम पहुंची।

ये भी पढ़े..Marriage Lawn : तेंदुए ने मचाया बरात में आतंक,लोगों में दहशत का माहौल !

भारत माता के जयघोष से गूंजा मटेरा…

फौजी अबरार की अंतिम यात्रा राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने सेना के फूलों से सजे ट्रक में निकाली। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए 10,000 से अधिक लोगों का हुजूम उमड़ा और मटेरा कस्बा भारत माता की जय व अबरार अमर रहे के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया। मौजूद अधिकारियों ने भी मृत सैनिक को सलामी दी।

ये भी पढ़े...IPL 2025 : RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान,किसके हाथ लगेगा खिताब !

कई जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल…

फौजी इबरार के अंतिम दर्शन के लिए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा,
पूर्व विधायक शब्बीर अहमद, सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। सभी ने फौजी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गमगीन माहौल में फौजी के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। साथ ही उनके परिजनों को भी मिट्टी दी गई।


Related Articles

Back to top button