नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों एवं विभागों में 10वीं, 12वीं और स्नातक व उच्चतर योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज – 12 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में पंजीकरण आज यानी मंगलवार, 26 मार्च 2024 की रात 11 बजे तक ही किए जा सकेंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों की इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
कहां और कैसे करें पंजीकरण?
उम्मीदवार सेलेक्शन पोस्ट फेज – 12 परीक्षा के लिए आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर पहले पोर्टल का पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। परीक्षा हेतु पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार अपना परीक्षा शुल्क बुधवार, 27 मार्च 2024 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को 30 मार्च से 1 अप्रैल 2024 की रात 11 बजे तक का समय आवेदन में सुधार के लिए एसएससी ने दिया है।
एसएससी फेज 12 आवेदन लिंक
बता दें कि एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा के लिए अधिसूचना 26 फरवरी 2024 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आखिरी तारीख आरंभ में 18 मार्च निर्धारित थी। हालाकि, बाद में आयोग ने आवेदन की तारीखों के बढ़ाने की घोषणा 18 मार्च को नोटिस जारी करके की थी।