बदायूँ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने कहा है कि जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) विद्यालय अन्तिम तिथि 02 जनवरी 2024 तक पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु समस्त पात्र छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा आवेदन करने से वंचित न रहे।