बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीकी के मार्गदर्शन में जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों में अंग्रेज़ी भाषा सीखना एवं बोलना विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों/ अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। डायट वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह एवं अमित कुमार यादव के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। नोडल प्रवक्ता लाल चंद ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। संदर्भदाता के रूप में निर्भय नारायण, कमलेश कुमार,मनोज कुमार, कमरुल होदा,अनीता गुप्ता आदि ने अंग्रेजी सीखना एवं बोलना विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों ने भी बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रवक्ता आर पी यादव, आनंद कुमार यादव,महेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सोनकर, जहीर अहमद, अमित कुमार राय, अभिसारिका वर्मा, कीर्ति अवस्थी, गीतांजलि सिंह यादव सहित डायट का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।