नीतीश कुमार के पलटी को लेकर बिहार में चल रही सियासी चर्चाओं के बीच लालू यादव ने खेल दिया बड़ा दांव

नीतीश कुमार के पलटी को लेकर बिहार में चल रही सियासी चर्चाओं के बीच लालू यादव ने बड़ा दांव खेल दिया है. अपने उत्तराधिकारी और बेटे तेजस्वी यादव से उलट आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश कुमार के साथ आने पर स्वागत करने की बात कही है. लालू का कहना है कि नीतीश अगर साथ आते हैं तो उनकी सब गलतियां माफ कर दी जाएगी.

लालू से पहले तेजस्वी ने नीतीश के लिए दरवाजा बंद करने की बात कही थी. ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल तेजी से उठ रहा है आखिर तेजस्वी के उलट लालू ने नीतीश के लिए बंद दरवाजा खोलने की बात क्यों कही है? वो भी तब, जब आरजेडी के बड़े फैसले लगातार तेजस्वी यादव ही ले रहे हैं.

कौन सा खेल कर रहे लालू?

  1. बढ़ा रहे नीतीश की बार्गेनिंग पावर- लालू यादव के करीबी नेताओं की मानें तो आरजेडी सुप्रीमो इस दांव से एनडीए के भीतर नीतीश की बार्गेनिंग पावर बढ़ाने में जुटे हैं. आरजेडी सुप्रीमो की कोशिश बिहार में बीजेपी को कमजोर रखने की ही है. बीजेपी अभी बिहार की नंबर-वन पार्टी है.

आरजेडी सुप्रीमो को लगता है कि भविष्य में अगर बीजेपी और ज्यादा मजबूत हुई, तो इसका सीधा नुकसान आरजेडी को ही होगा. जहां-जहां बीजेपी मजबूत हुई है, वहां-वहां क्षेत्रीय पार्टियां धीरे-धीरे खत्म हो गई. इसका उदाहरण हरियाणा से लेकर कर्नाटक तक है.

कर्नाटक में बीजेपी के मजबूत होने से जनता दल सेक्युलर कमजोर स्थिति में पहुंच गई. इसी तरह हरियाणा में बीजेपी मजबूत हुई तो इनेलो पूरी तरह साफ हो गई. चुनाव से पहले खुला ऑफर देकर लालू एनडीए में नीतीश की स्थिति को मजबूत रखना चाह रहे हैं.

एनडीए के भीतर अभी सीएम फेस और सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है. लालू के इस खुला ऑफर को नीतीश आसानी से भुना सकते हैं.

  1. नीतीश के बिना सत्ता की राह आसान नहीं- 2005 के बाद से बिहार की सत्ता नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. सरकार में चाहे कोई भी पार्टी हो लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ही रहते हैं. 2014 में नीतीश की कृपा पर ही जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने थे.

2015 और 2022 में आरजेडी को सत्ता में आने का मौका मिला. दोनों ही बार आरजेडी को सत्ता का स्वाद चखाने वाले नीतीश ही थे.

वर्तमान में भी माइनस नीतीश फॉर्मूले से सत्ता पाना आसान नहीं है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की अति पिछड़ा और महादलित वोटों पर मजबूत पकड़ है. बुरी स्थिति में भी 16 प्रतिशत से ज्यादा वोट जेडीयू को मिले हैं.

बिहार के त्रिकोणीय लड़ाई में जेडीयू हर बार किंग बनकर ही उभरती है. लालू यादव इस हकीकत को जानते हैं. यही वजह है कि बेटे की ना के बावजूद नीतीश को साथ आने की दावत दे रहे हैं.

  1. सॉफ्ट दिखाकर जातीय गोलबंदी की कवायद- बिहार की सियासत में जाति एक अहम फैक्टर है. पिछले 10 साल से जो भी पार्टी दलित, अति पिछड़ा और गैर-यादव ओबीसी को साध रहा है, उसे ही सत्ता मिल रही है. लालू की पार्टी भी अब इन जातियों को साधने की कवायद में जुटी है.

2024 के लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर तेजस्वी यादव ने यादव और मुस्लिम की जगह अतिपिछड़ा, गैर-यादव ओबीसी और दलित समुदाय के लोगों को टिकट दिया. इन समुदाय के लोग नीतीश कुमार के समर्थन में जमकर वोट करते हैं.

आरजेडी का यह प्रयोग एक-दो सीटों पर ही सफल हो पाया. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में आरजेडी बड़े पैमाने पर यह प्रयोग कर सकती है. इन वोटरों को रिझाने के लिए जहां समुदाय के लोगों को टिकट देने की तैयारी है. वहीं नीतीश के प्रति लालू सॉफ्ट भी नजर आ रहे हैं, जिससे समीकरण तैयार करने में कोई दिक्कत न हो.

लालू के फोन पर ही साथ आए थे नीतीश
यह कहानी 2014 की है. एनडीए से नाता तोड़ नीतीश अकेले लोकसभा के चुनावी रण में उतरे थे. नीतीश की पार्टी लोकसभा चुनाव 2014 में 2 सीटों पर सिमट गई. आरजेडी को 4 पर जीत मिली. कांग्रेस भी 2 पर जीती.

दूसरी तरफ एनडीए को बिहार की 31 सीटों पर जीत मिल गई. इस रिजल्ट के बाद लालू यादव ने नीतीश को फोन किया. एक इंटरव्यू में लालू ने बताया कि इसके बाद हम दोनों साथ आने पर सहमत हुए.

बिहार में इसके बाद महागठबंधन बनाया गया. 2015 के चुनाव में महागठबंधन से बीजेपी बुरी तरह परास्त हो गई. हालांकि, 2017 में नीतीश एनडीए में आ गए.

Related Articles

Back to top button