यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी विधायक कलेक्ट्रेट परिषद में बीच सड़क पर एसडीएम से कानूनगो की शिकायत करते नजर आ रहे हैं. विधायक योगेश वर्मा एसडीएम से कहते हैं कि रिटायर्ड अध्यापक और आरएसएस के खंड संघ चालक विश्वेश्वर दयाल से जमीन की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए हैं, वो रुपये वापस करवाइए
बताया जा रहा है कि जिले में नकहा ब्लॉक के खंड संघचालक विश्वेश्वर दयाल पिछले 6 साल से अपनी जमीन की पैमाइश के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के कानूनगो लक्ष्मण यादव को घूस के तौर पर ₹5000 भी दिए थे जिस पर कानूनगो ने मेड़बंदी तो कर दी थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही विपक्षियों से मिलकर वह मेड़बंदी फिर तुड़वा दी
इसकी शिकायत विश्वेश्वर दयाल ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से की, जिसके बाद विधायक ने एसडीएम को फोन किया, लेकिन किसी ने उनकी भी नहीं सुनी. इसी से नाराज विधायक योगेश वर्मा बीते दिन पीड़ित विश्वेश्वर दयाल को अपनी स्कूटी पर बैठाकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए और सदर तहसील के एसडीएम अश्वनी सिंह से कानूनगो द्वारा घूस में लिए गए ₹5000 वापस करने की मांग करने लगे
स्कूटी पर बैठे बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं रुका तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे विश्वेश्वर दयाल जी हमारे गुरु हैं, रिटायर्ड अध्यापक हैं, अभी नकहा खंड के संघचालक भी हैं 6 वर्ष से उनकी जमीन की पैमाइश के मामले को हल नहीं किया जा सका है. मेरे फोन करने के बाद भी ढिलाई बरती जा रही है. पारिवारिक विवाद को निपटाना चाहिए ना कि उसको उलझाना चाहिए. मुख्यमंत्री जी का साफ निर्देश है कि अधिकारी हीला हवाली ना करें
गौरतलब हो कि हाल ही में बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया था इस मामले में खूब बवाल हुआ था. बीजेपी आलाकमान ने भी इसका संज्ञान लिया था बाद में आरोपियों पर पार्टी स्तर पर एक्शन हुआ और पुलिस ने केस दर्ज किया.