Lakhimpur Kheri News : यूपी के कई विद्यालयों के ऊपर हाईटेंशन लाइनें !

Lakhimpur Kheri News : 178 विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं, जिससे बच्चों के जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इन विद्यालयों में प्रतिदिन हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, और विद्यालय भवनों के ऊपर से गुजरती उच्च वोल्टेज विद्युत लाइनें बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा संकट बन चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन विद्युत लाइनों से हाई वोल्टेज के कारण शॉक लगने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, जब बच्चे स्कूल की छतों पर खेलते हैं या बाहर जाते हैं, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें…Jhansi News : कानून व्यवस्था का हो रहा, खुलेआम उल्लंघन !

स्थानीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया..

स्थानीय अधिकारी इस गंभीर मामले को लेकर चिंतित हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। क्षेत्रीय नागरिक और शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके विशेषज्ञों का कहना है कि हाईटेंशन लाइनें या तो हटाई जाएं या फिर इन विद्यालयों से दूर की जाएं। इसके अलावा, विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बैरिकेड्स और सुरक्षा प्रशिक्षण की जरूरत भी है।

ये भी पढ़ें...Hathras News : कुंभ स्नान कर लौट रहे लोगों की कार से टक्कर, 4 घायल !

अभिभावकों के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्यों ने विभाग को लाइनें हटाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन हर बार बजट न मिल पाने की वजह से लाइनें हट नहीं पाईं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिजली निगम के अधिकारियों से भी लाइन हटवाने की मांग की, लेकिन बिजली निगम बजट का रोना रोते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे रहा है। अब फिर से शासन ने ऐसे स्कूलों की सूची तलब की है, जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजर रहीं हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया-कि सर्वे के मुताबिक, 178 स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजरीं हैं। विभाग ने 112 स्कूलों के ऊपर से लाइन हटवाने के लिए दो करोड़ 15 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बाकी प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को अब बजट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें...Hathras News : कुंभ स्नान कर लौट रहे लोगों की कार से टक्कर, 4 घायल !

कई बार बने प्रस्ताव, लेकिन मिल नहीं सका बजट..

विभागीय अधिकारियों ने तो स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटवाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हर बार बजट इस काम में रोड़ा बना रहा। शासन को विभाग ने कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन फिर भी बजट स्वीकृत नहीं हो पाया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शासन की ओर से बजट मिलेगा। बजट मिलते ही खतरे का सबब बनी इन लाइनों को हटवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें…CT 2025 : विवादों के बीच होगा कोई ICC टूर्नामेंट का आगाज !

स्कूल परिसर से निकली एचटी लाइन हटवाने की मांग..

ग्राम पंचायत रमुवापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एचटी लाइन स्कूल परिसर में होकर निकली है। इससे स्कूली बच्चों के लिए हमेशा खतरा रहता है। प्रधानाचार्य अरुण यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुंदर सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से लाइन हटवाने की मांग की है। ग्राम निवासी श्रवण कुमार, फिरोज, हरिद्वारी लाल, राधेश्याम, अशोक कुमार, सुरेश कुमार और पंचम ने बताया- कि एचटी लाइन हटवाने के लिए कई बार शिक्षा विभाग तथा बिजली निगम को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने बताया- कि इस बाबत बिजली निगम के एसडीओ से शिकायत की गई है। स्कूल परिसर में बड़ी लाइन के तार हमेशा बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं। प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया- प्रार्थना बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। कई सालों से समस्या बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button