लखीमपुर-खीरी: देवी मां के चरणों में पुजारी ने जीभ काटकर चढ़ाई…

निघासन/लखीमपुर-खीरी: थाना निघासन क्षेत्र की झंडी चौकी के तहत प्रसिद्ध मां राजेश्वरी देवी मंदिर गुलरी पुरवा के मुख्य पुजारी ने रविवार को मां के सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना की। बाद में चाकू से अपनी जुबान काट कर देवी मां के चरणों में अर्पित कर दी। इससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन पुजारी को लेकर सीएचसी आए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।  
 
पुजारी के बड़े बेटे शिवम राजपूत ने बताया कि उनके पिता रामसनेही दास करीब 15 सालों से मां राजराजेश्वरी देवी मंदिर में मुख्य पुजारी हैं। जबसे पिता मां की सेवा में लगे हैं। तभी से अन्न ग्रहण करना छोड़ दिया था। वह फलाहारी रहकर ही मां की पूजा अर्चना करते हैं। करीब 15 दिनों से मंदिर में यज्ञ व मातारानी का पूजन चल रहा था। रविवार को नियमित पूजन व हवन होना शुरू हुआ। 

 इतने में ही पिता हवन समापन के दौरान अचानक से उठकर मां के मंदिर के अंदर चले गए। भक्ति में लीन होकर जुबान को चाकू से काट दिया। खून से लथपथ होकर मंदिर में ही गिर गए। तभी छोटे भाई दुर्गेश व ग्रामीणों ने पिता को सीएचसी लेकर पहुंचे। जुबान के आगे का हिस्सा अलग है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके रावत ने बताया कि जुबान के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पूरी अलग है। बोलने में दिक्कते आ रही थी, इसलिए नाजुक हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है

Related Articles

Back to top button