लखीमपुर-खीरी: खाटू श्याम जी इंटर प्राइजेज ग्राम अग्गर बुजुर्ग स्थित खांडसारी ईकाई पर कर्मचारियों की सांठगांठ से फर्जी तरीके से ट्रॉली की गन्ना तौल पर्ची बनाकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। श्याम जी इंटर प्राइजेज के प्रबंधक ने आठ लोगों के खिलाफ थाना फरधान पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर थाना फरधान पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लखीमपुर शहर की पुरानी गल्ला मंडी निवासी वेदप्रकाश अग्रवाल थाना फरधान क्षेत्र में स्थित खाटू श्याम इंटर प्राइजेज खांडसारी ईकाई का प्रबंधक है। प्रबंधक वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके तौल कांटा पर सौरभ मिश्रा, सरोज मिश्रा, अमित तिवारी, प्रांचल मिश्रा, संजीव दिवाकर, धीरज निवासी पहाडापुर थाना भीरा, रोहित निवासी गडौसा थाना फूलबेहड व अन्य अज्ञात लोग ईकाई की तौल (गन्ना) सिफ्ट में कई दिनों से फर्जी गन्ना तौल पर्चीयां बनाकर ट्राली भरे गन्ने की तौल कराकर लाखो रुपयों का भुगतान प्राप्त कर रहे थे।
उन्होंने खांडसारी ईकाई में लगे सीसीटीवी की अचानक फुटेज देखी तो फर्जी तौल पर्ची पर ट्राली की तौल होने का खुलासा हुआ। उन्होंने जब आरोपियों से पूछताछ की तो खांडसारी के तौल कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हुई है। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना फरधान पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर धन का गबन किया है।