Kushinagar News : शादी में डांस करने पर विवाद,दोनों पक्ष आपस में भिड़े!

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एक खबर सामने आ रही हैं..बता दें,कि वलाल मोहन पासवान के पुत्री की शादी थी। जहां पर रुद्रपुर जनपद देवरिया से बारात आयी थी। बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष में वाद-विवाद हुआ, जिसमें वर पक्ष के द्वारा वधु पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वधु पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। आरोप है कि दुल्हन पक्ष की तरफ से अजय को चाकू गोदकर उनकी हत्या  कर दी गई। जबकि दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, वलाल मोहन पासवान के पुत्री की शादी थी। जहां पर रुद्रपुर जनपद देवरिया से बारात आयी थी।

ये भी पढ़ें…Unnao News : मनरेगा मजदूर का हक किसने छीना और क्यों जानें ?

बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष में वाद-विवाद हुआ, जिसमें वर पक्ष के द्वारा वधु पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वधु पक्ष से तीन लोग, अजय पासवान पुत्र लाल मोहन पासवान, सत्यम पुत्र लाल मोहन निवासीगण पैकोली लाला गांव, रामा पासवान पुत्र हेचयी पासवान निवासी कुरैती घायल हो गए।

ये भी पढ़ें…Etawah News : आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा,2 की मौत..

परिजनों द्वारा घायलों को ईलाज हेतु सीएचसी सुकरौली ले जाया गया, जहां से उन्हे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर अजय पासवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर फोरेसिक टीम मौजूद है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया-  कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Back to top button