पकड़ौआ शादी के बाद टीचर गौतम ने लगाई सुरक्षा की गुहार

बिहार के हाजीपुर में पकड़ौआ शादी होने के बाद BPSC पास टीचर गौतम को अब जान का डर सता रहा है क्योंकि उसका स्कूल उसी गांव में हैं जहां लड़की से उसकी जबरदस्ती शादी हुई है. गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से पहले ही इनकार कर दिया है लेकिन अब उसे स्कूल जाने में भी डर लग रहा है.

गौतम ने शिक्षा विभाग और उसके अपर सचिव केके पाठक से इस मामले में मदद मांगी है. गौतम चाहते हैं कि उनकी पोस्टिंग किसी दूसरे स्कूल में कर दी जाए. गौतम ने कहा है कि मेरी शादी जबरिया (जबरदस्ती) कराई गई है इसलिए मैं शिक्षा विभाग के अपर सचिव से सुरक्षा की गुहार लगा रहा हूं.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले पर उनकी नजर है लेकिन BPSC टीचर बहाली के नए नियम में किसी शिक्षक का ट्रांसफर करना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने ये आश्वासन जरूर दिया है कि पकड़ौआ शादी के शिकार टीचर की मदद जरूर की जाएगी.

क्या है नया नियम?
बता दें कि BPSC टीचर की नई बहाली के प्रावधानों के अनुसार टीचरों को एक ही स्कूल में सालों साल रहना है और किसी दूसरे स्कूल में तबादले को लेकर बेहद सख्त नियम है. ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या केके पाठक किडनैपिंग और पकड़ौआ शादी के शिकार अपने टीचर गौतम की मदद करेंगे.

भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केके पाठक ने नए टीचरों से कहा था कि अब आप सालों साल एक ही स्कूल में रहेंगे, गांव के लोग बड़ा सम्मान करेंगे, सबका स्कूल गांव में ही है न इसलिए आपको बड़ा सम्मान मिलेगा.

वहीं गौतम के पकड़ौआ शादी को लेकर हाजीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंदर नारायण ने कहा कि प्रखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से घटना वाले दिन ही इसकी जानकारी मिल गई थी. गौतम नाम के टीचर को स्कूल से अगवा कर उसकी शादी करा दी गई. 2 दिसंबर को शिक्षक और उनके परिवार के लोग मुझसे मिलने आये थे, उनके द्वारा एक आवेदन दिया गया है की वो डरे-सहमे हुए हैं

फिल्मी स्टाइल में अगवा कर हुई थी शादी
उन्होंने कहा, ‘चूंकि अभी विभाग का जो दिशा-निर्देश है उसमें कहा गया है कि किसी भी टीचर का स्थानांतरण और प्रतियोजन नहीं हो सकता है. ऐसी स्थिति में किसी दूसरे स्कूल में उनका ट्रांसफर करना मेरे लिए संभव नहीं है.’ विभाग को इस घटना की जानकारी दी है. जिस तरीके का डायरेक्शन होगा उसी के मुताबिक टीचर की मदद की जाएगी.

बता दें कि हाजीपुर में बीपीएससी पास टीचर गौतम जब स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे उसी दौरान फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियों से आए कुछ लोग उसे अगवा कर ले गए थे और फिर उसकी शादी करा दी थी.

Related Articles

Back to top button