एसडीएम, सीओ, कोतवाल को पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण का संदेश
रामसनेहीघाट बाराबंकी। कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर में एक माह से चल रहे वृक्षारोपण अभियान का समापन आज वन महोत्सव रैली के रूप में हुआ । विद्यालय के प्रबन्धक हिमांशु सिंह, प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली समस्त शिक्षकगण , सभी विद्यार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस वन महोत्सव जागरुकता रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यालय परिवार ने सभी क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और अधिकारियों को एक हज़ार से अधिक पौधे वितरित किए और विभिन्न कार्यालयों में बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर पौधारोपण किया। वन महोत्सव रैली तहसील रामसनेही घाट से प्रारम्भ होकर रामसनेही घाट कोतवाली होते हुए ग्राम भगवानपुर कृति पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। रैली को नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय और प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील रामसनेही घाट के उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी अग्नि शमन लीडिंग फायरमैन चन्द्र भूषण शुक्ला ने विद्यालय की इस मुहिम की प्रशंसा की और बच्चों के साथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ फरजाना शकील ने बताया कि कृति विद्यालय परिवार प्रतिवर्ष जुलाई में वन महोत्सव माह मनाता है जिससे बच्चों, अभिभावकों और क्षेत्र वासियों में पर्यावरण संरक्षण,वर्षा जल संचयन और अधिक वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक और जिम्मेदार बनें।एक माह चलने वाले इस अभियान में विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, रैली आदि गतिविधियां आयोजित हुई जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या ने अपने संदेश में सभी सम्मानित लोगों और पत्रकार बन्धुओं का साधुवाद किया और सभी को वृक्ष लगाने और उसे अपनाने का आह्वान किया।