जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ऐलिया में कई नई अस्थाई गौआश्रय स्थल का पूजन किया गया ।
ऐलिया सीतापुर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जनपद सीतापुर के विकास खण्ड ऐलिया में खण्ड़ विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह के द्वारा विकास खण्ड में कई नई अस्थाई गौआश्रय स्थल का पूजन किया । जिससे निराश्रय घूम रहे गौवंशो को आश्रय मिल सके। बताते चले कि गौ व गौवंश की महिमा का वर्णन स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने द्वापरयुग में अपने श्रीमुख से किया है। भगवान श्रीकृष्ण को गोविंद और गोपाल के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि जिस दिन बाल कृष्ण ने पहला गौ चारण किया था उस दिन की अष्टमी थी और उसी दिन से गोपाष्टमी का पावन पर्व हुआ था जन्माष्टमी के पावन पर्व पर खण्ड़ विकास अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड की कई ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौआश्रय स्थल का पूजन कराया गया।
उक्त क्रम में कार्यक्रम प्रभारी सहायक विकास अधिकारी( ए.जी) प्रमोद शुक्ल की अध्यक्षता विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अम्बोआ , अल्लीपुर अलीरजा में अस्थाई गौआश्रय स्थल का पूजन किया गया । उक्त अवसर पर श्री शुक्ल ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर खण्ड़ विकास अधिकारी ऐलिया व मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल की शुरुआत कराई गई। इसकी देखरेख और संचालन के लिए ग्राम स्तरीय समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह गौशाला निर्धारित समय सीमा अंतर्गत पूर्ण की गई।
जिले में स्थापित अस्थाई गौआश्रय स्थलों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सीडीओ ने ऑपरेशन गोसमृद्धि के नाम से योजना शुरू की । गौआश्रय स्थल में पल रहे बेसहारा पशुओं के लिए भूसा बैंक भी स्थापित कराया जा रहा है। इसके लिए सीडीओ की अगुवाई में संबंधित विभागों के अधिकारी जुटे हुए हैं। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सरिता वर्मा ग्राम प्रधान अल्लीपुर अलीरजा अशोक यादव ग्राम प्रधान अम्बोआ रंजीत रोजगार सेवक अतुल तिवारी पशुपालन विभाग के मुकेश के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे ।