कृष्ण जन्माष्टमी सात सितंबर को: गोविंददेवजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 23 अगस्त से

जयपुर । जयपुर के आराध्य देव माने जाने वाले गोविंददेवजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए मन्दिर परिसर में तैयारियां शुरू हो चुकी है। गोविंदेव जी मन्दिर के मुख्य समारोह के अलावा शहर के गोपीनाथ मन्दिर, राधा दामोदर मन्दिर, प्राचीन मदन गोपाल जी मन्दिर, सरस निकुंज सहित इस्कॉन मंदिर, कृष्ण बलराम मन्दिर, जगतपुरा, स्वामी नारायण मंदिर, चित्रकूट सहित अनेक छोटे बड़े मन्दिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी। इस दौरान जयपुर के विभिन्न मंदिरों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की झांकियां आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में 23 अगस्त से 6 सितम्बर तक सजेंगी। इस दौरान बंगाली कीर्तन मंडल की ओर से सुबह अष्टप्रहर हरिनाम संकीर्तन होगा। 24 अगस्त को गिरिराज परिक्रमा मंडल की ओर से शाम को हरिनाम संकीर्तन होगा। यह भजन कीर्तन कार्यक्रम 31 अगस्त तक नियमित सुबह-शाम होंगे। 1 सितम्बर से 4 सितंबर तक नियमित शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 5 से 6 सितम्बर को सुबह -शाम भजन कीर्तन होंगे। 7 सितम्बर को मध्य रात्रि जन्माष्टमी पर्व पर रात 12 बजे गोविंद देव जी का अभिषेक होगा। इससे पूर्व सुबह मंगला झांकी के बाद गोविंद देव जी का पंचामृत से अभिषेक होगा। ठाकुर जी को नवीन पीत वस्त्र धारण कराए जाएंगे। रात 10 बजे से जन्माष्टमी व्रत कथा होगी। मध्य रात्रि 12 बजे ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button