वित्तीय अनियमितताओं में फंसी पटेल महिला महाविद्यालय की पूर्व सचिव कृष्णा चौधरी

संस्था की प्रबंध समिति ने लगाए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत

बाराबंकी। स्थानीय पटेल महिला महाविद्यालय की पूर्व सचिव कृष्णा चौधरी के विरुद्ध महाविद्यालय में गम्भीर वित्तीय अनियमितताएँ, कर्मचारियों का वित्तीय शोषण आदि का आरोप लगाते हुए संस्था के सदस्य और अवध विश्वविद्यालय फ़ैज़ाबाद के पूर्व कुलपति डॉ. शिवमोहन सिंह ने माँगे गये स्पष्टीकरण व नोटिस का लंबे समय से जवाब न देना उनकी कारगुजारी को उजागर करता है। डॉ. शिवमोहन सिंह ने यह भी बताया कि महाविद्यालय की पूर्व सचिव कृष्णा चौधरी ने अपने पद का दुरुपयोग कर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी की है। जब श्रीमती चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह टाल-मटोल कर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। “तथ्यों पर आधारित खुला पत्र” जारी करते हुए पटेल महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के वर्तमान सचिव प्रबंधक उमाशंकर वर्मा ने पूर्व सचिव द्वारा महाविद्यालय में की गई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में उन्हें पुनः समय देकर एक सप्ताह में अपना अभिकथन प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया है। जबकि जाँच एवं विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कृष्णा चौधरी पर लगभग डेढ़ दशक से अधिक समय तक महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पद का दुरुपयोग व लाखों रुपयों की वित्तीय तथा प्रशासनिक अनियमितता और संस्था के कर्मचारियों से प्रतिमाह निर्धारित धनराशि की वसूली आदि के आरोप लगाए गए हैं। जिसकी जानकारी ज़िलाधिकारी सतेंद्र कुमार को भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button