कोलकाता रेप-हत्या मामले में अभाविप के छात्रों ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, दी चेतावनी

फतेहपुर-बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की नगर ईकाई द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के आरजीकल मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, और ममता बनर्जी का पुतला फूंककर विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी गई यदि जल्द से जल्द दोषियों को सजा नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आगे चरण बद्ध आंदोलन पर बाध्य होगा।

ज्ञात हो कोलकाता स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात को एक जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं मैं आक्रोश व्याप्त है। रविवार को नगर क्षेत्र स्थित मोहल्ला पचघरा में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए, और तहसील चौराहा से कोतवाली रोड, जोशी टोला, ब्लाक चौराहा, बाईपास रोड होते हुए पटेल चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला। पटेल चौराहा पहुंचने के बाद ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस मौके पर श्रेयांश यादव, विभु पाठक, अमन जोशी, शुभम वर्मा, अनुज सिंह, आलोक वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, प्रिन्स वर्मा, शुभम रस्तोगी, हेमन्त जोशी, राजू जोशी, पियूष वर्मा सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button