बांग्लादेश के बिगड़े हालात के बाद कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और उड़ान सेवाएं रद्द

कोलकाता। कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं मंगलवार को रद्द रहेंगी। पूर्व रेलवे की तरफ से बताया गया है कि बांग्लादेश के संबंधित अधिकारियों से प्राप्त संदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोलकाता और ढाका के बीच फ्लाइट सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है।

मैत्री एक्सप्रेस, जो 19 जुलाई से परिचालन में नहीं थी, 06 अगस्त को भी निलंबित रहेगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया, जिनमें पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने सोमवार को एक अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की।

इसके अलावा, कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस की द्वि-साप्ताहिक सेवाएं भी 21 जुलाई से बड़े पैमाने पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण रद्द हैं।

दमदम हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ढाका के लिए सभी उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। सेवाएं दोबारा कब शुरू होंगी, इस बारे में अनिश्चितता तब तक बनी रहेंगी, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते।

Related Articles

Back to top button