सीआरपीएफ जवान का शव गांव पहुँचते ही मचा कोहराम

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुआ जवान का शव

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के भूडाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान की रांची में तैनाती के दौरान बीमार रहने के कारण मुंबई के टाटा अस्पताल में निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम गया। गुरुवार को सीआरपीएफ 95 बटालियन बनारसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह व इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का शव बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके पैतृक गांव पहुँचा तो घर में चीख-पुकार मच गई।

बता दे कि खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अख्तर हुसैन खान 58 वर्ष 1985 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर जीसी रांची (झारखंड) में तैनात थे। बीमार रहने के कारण उनका इलाज मुंबई के टाटा अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मुंबई के अस्पताल पर उनका निधन हो गया। गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुँचा तो अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीआरपीएफ जवान का शव देख घर के बुजुर्ग बिलख पड़े। इसके बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक की गई। परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों में मातम पसर गया।

Related Articles

Back to top button