सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना जगरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत तुमारगट्टा, सिंगावराम के जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान एक लाख के इनामी सोड़ी नरसा के रूप में हुई है। वह सुकमा जिले के जगरमुंडा थाना के सिंगावरम का रहने वाला था।
इससे पहले सुरक्षाबलाें द्वारा मुठभेड़ स्थल पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया था। शव के पास से बंदूक, पिट्टू बैग में वायर और जिलेटिन रॉड, वाकीटाकी सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात्रि में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवानाें काे रवाना किया गया था। सुरक्षाबल शनिवार सुबह जैसे ही तुमार गट्टा, सिंगावराम के जंगल पहाड़ी के इलाके में पहुंचे, तभी वहां घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब 20-25 मिनट की फायरिंग में एक नक्सली मारा गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व भारी पड़ता देख अन्य साथी नक्सली भाग गये।
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली सोड़ी नरसा के अपराधिक रिकार्ड थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 147, 148, 149, 307, भादवि. , 25, 27 आर्म्स एक्ट (न्यू कैम्प कुंदेड़ स्थापना के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने की घटना) एवं 12/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमम (आईईडी प्लांट करने की घटना)। उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त मुठभेड़ में मारे गये नक्सली थाना जगरगुण्डा एवं चिंतलनार क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गश्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक/आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि वारदाताें में शामिल रहा है।