जानिए गैंगस्टर कपिल मान की  गर्लफ्रेंड लेडी डॉन काजल की कहानी

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में एक पार्टी में गैंगस्टर कपिल मान से मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। जब कपिल मान मकोका में जेल चला गया तब से उसकी गर्ल फ्रेंड काजल खत्री लेडी डॉन बन गई। 

इसके बाद से कपिल गैंग का संचालन काजल ही कर रही है। अब काजल नोएडा पुलिस की वांटेड है और सूरज मान हत्याकांड में इसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है। हरियाणा की रहने वाली काजल खत्री और सोनू कपिल मान गैंग को संभाल रहे हैं। 

काजल खत्री गैंग के पैसे, शूटरों से डील करने से लेकर जेल में बंद गैंग के बदमाशों की पैरवी करती है। उसका नाम दिल्ली- हरियाणा के गैंगस्टरों की दुनिया में काफी प्रभावी तरीके से लिया जाता है। वह लॉरेंस विश्नोई गैंग, जितेंद्र गोगी गैंग ये लेकर अन्य गैंग के बदमाशों के बीच समन्वय का काम भी करती है। 

काजल ने ही नोएडा में हुई सूरज मान की हत्या को अंजाम तक पहुंचाया। नवीन से पूछताछ के बाद पूरी साजिश की एक अहम कड़ी के रूप में लेडी डॉन काजल खत्री का नाम नोएडा पुलिस की रिकार्ड में दर्ज हो गया। लेडी डॉन के बारे में नवीन से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी मिलीं। काजल खुद को कपिल की पत्नी बताती है। 

गैंगस्टर प्रवेश मान की जेल में हत्या की थी साजिश
नवीन से पूछताछ के बाद पुलिस को दिल्ली में चल रहे गैंगवार के बारे में कई इनपुट मिले हैं। इसके मुताबिक दिल्ली के मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर प्रवेश मान की जेल में ही हत्या करने की साजिश कपिल मान गैंग ने बनाई थी। कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हुई हत्या की तर्ज पर ही इसे अंजाम देना था। हालांकि इसमें कपिल गैंग सफल नहीं हुआ। 

तब नोएडा में प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या कर दी गई। नवीन और  कपिल की गर्लफ्रेंड काजल के निशाने पर कपिल का चचेरा  भाई रोमित मान भी था। रोमित मान सेक्टर 104 में सूरज की हत्या के मामले का वादी है और इसी की तहरीर पर नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इंस्टाग्राम पर सक्रिय सिग्नल एप से बात 
काजल इंस्टाग्राम पर सक्रिय है, हालांकि प्रोफाइल लॉक कर रखा है। वह अपने गैंग के लोगों से सिग्नल एप के माध्यम से बात करती है। बताया जाता है कि वह इंस्टाग्राम पर चैट करती है। अब पुलिस इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के बारे में पता लगा रही है। करीब चार साल से काजल पूरी तरह जरायम की दुनिया में है, लेकिन वह सामने नहीं आती है।

Related Articles

Back to top button