हिसंक जंगली जानवर होने की दस्तक, वन विभाग ने पग चिन्ह की जांच की

मलिहाबाद,लखनऊ। माल थाना इलाके के गांव रघुनाथपुर में शुक्रवार सुबह को खेतों में एक जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले। पैरों के निशान देखकर ग्रामीण खेतों से अपना काम छोड़कर अपने-अपने घर चले गए। ग्रामीणों का कहना है की वह पैरों के निशान तेंदुए जैसे दिखाई दे रहे हैं। गांव के लोगों में डर का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार
माल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक हिंसक जानवर के पग चिन्ह मिले हैं। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव के ही मनोज त्रिपाठी के बाग में सुबह ग्रामीणों ने कुछ पद चिन्ह देखें थे। जिसके बाद मामले में वन विभाग को दी गई थी जानकारी। दोपहर में पहुंची वन विभाग की टीम ने पग चिन्ह की जांच की। मामले में वन रेंजर आलोक व बीट प्रभारी दिलीप ने देखने के बाद किसी हिंसक जानवर होने की बात बताई है। वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर को आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। फिलहाल अभी तक किसी ने हिंसक जानवर को देखा नहीं है। मामले में ग्रामीणों को देर शाम ना निकलने व ग्रुप के साथ चलने की सलाह दी गई है । लोगों को जागरूक कर सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों ने बताया अगर कहीं पर भी कोई भी हिंसक जानवर दिखाई दे तो तुरंत विभाग को जानकारी दे। विभाग की तरफ़ से एक टीम आसपास के क्षेत्र में मौजूद रहेगी। जो कि लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रहेगी ।

Related Articles

Back to top button